दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लोकसभा चुनाव में शानदार जीत पर PM मोदी को मिली दुनिया भर से बधाइयां - Who win Lok Sabha Election 2019

लोकसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. बीजेपी की जीत पर जहां एक ओर देशभर में जश्न शुरू हो चुके हैं वहीं विदेश से भी पीएम मोदी को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं.

पीएम मोदी और बेंजामीन नेतन्याहू

By

Published : May 24, 2019, 12:09 AM IST

Updated : May 24, 2019, 1:12 PM IST

नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं. हम साथ मिलकर भारत और इजराइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे. बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त.

इजरायल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने दी शुभकामनाएं

ट्रंप ने दी बधाई

इमरान खान ने पीएम मोदी और बीजेपी के सहयोगियों को अपना बधाई संदेश दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे दक्षिण एशिया में शांति और समृद्धि के लिए काम करेंगे.

इमरान खान ने दी बधाई

भारत के सबसे पुराने मित्र राष्ट्रों में से एक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को जीत की बधाई का टेलीग्राम भेजा और चुनाव में इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीजेपी की तारीफ की.

भूटान नरेश जिग्मे केएन वांगचुक ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है.

जापान के समकक्ष शिंजो आबे ने पीएम मोदी को फोन कर चुनावी सफलता पर बधाई दी.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मोदी को बधाई देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को एक मजबूत जनादेश की बधाई. गनी ने कहा कि उनके देश के लोग और अफगान सरकार, दोनों लोकतंत्र के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर आशावादी है.

अशरफ गनी ने मोदी को बधाई दी

इसके साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी है.

श्रीलंका में पीएम मोदी के समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने भविष्य में साथ काम करने की उम्मीद जताई है.

इसके अलावा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजा है.

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को "शानदार जीत" के लिए बधाई दी. ओली ने लिखा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लोकसभा चुनाव 2019 में बड़ी जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं. उन्होंने लिखा, मैं आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.

नेपाल के प्रधानमंत्री का का बधाई संदेश

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने भी पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- आपकी जबर्दस्त जीत पर बधाई. अमेरिका आने वाले सालों में हमारे रणनीतिक भागीदार भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है.

केन जस्टर ने भी पीएम मोदी को जीत की बधाई

तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पॉम्बे मगुफुली ने भी मोदी को जीत की बधाई दी.

तंजानिया के राष्ट्रपति ने दी बधाई

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी और आपकी सरकार मिलकर दोनों देशों के संबंधों को और गहरा करेगी.

मालदीव के राष्ट्रपति का बधाई संदेश
Last Updated : May 24, 2019, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details