बीजिंग : अपने अंतरिक्ष स्टेशन में तीन यात्रियों को भेजने से ठीक पहले चीन ने अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता शुक्रवार को फिर से दोहराई.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि मनुष्यों को अंतरिक्ष में भेजना 'मानवता की भलाई' के लिए है और चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष यानों में 'अंतरराष्ट्रीय सहयोग और आदान-प्रदान को विस्तार देना' और 'ब्रह्मांड के रहस्यों का पता लगाने में सकारात्मक योगदान देना' जारी रखेगा.
चीन, उत्तर-पश्चिम चीन में गोबी डेजर्ट के पास जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से शेनझोउ-13 अंतरिक्ष यान के जरिए दो पुरुषों एवं एक महिला को छह महीने के लिए अपने अंतरिक्ष केंद्र में तियान्हे कोर मॉड्यूल में भेजेगा. इससे पहले चीन के किसी अंतरिक्ष यात्री को इतने लंबे समय तक अंतरिक्ष में नहीं भेजा गया है.