इस्तांबुल : तुर्की के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को उस बयान के लिए गैर जिम्मेदाराना बताया है, जिसमें बाइडेन प्रशासन ने कहा कि वह अफगानिस्तान में खतरे का सामना कर रहे अफगान नागरिकों को निकालने में मदद करेगा और किसी तीसरे देश में निर्णय प्रक्रिया में महीनों का वक्त लग सकता है.
तुर्की के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तंजू बिलगिक ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के बयान से यह लगता है कि तुर्की आवेदन का स्थान है, लेकिन उससे कोई विचार विमर्श नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि तुर्की में कोई और शरणार्थी संकट झेलने की क्षमता नहीं है.
उन्होंने कहा, 'अमेरिका इन लोगों को विमान के जरिए सीधे ले जा सकता है. तुर्की तीसरे देशों की अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियां नहीं उठाएगा.' उन्होंने कहा कि तुर्की अपने कानूनों का दूसरे देश द्वारा दुरुपयोग नहीं करने देगा. अमेरिका की घोषणा से बड़ा शरणार्थी संकट खड़ा हो सकता है.