नई दिल्ली : चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस संक्रमण से अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हाालंकि भारत में चीन के राजदूत सन वेइडांग ने कहा चीन सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रण करने लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की है.
वेइडांग के अनुसार डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेडरॉस ने कहा है कि जिस गति से चीन ने कोरोना वायरस का पता लगाया और वायरस को अलग किया, जीनोम को अनुक्रमित किया, वह वकाई में काबिलेतारीफ है. इसलिए चीन पारदर्शिता के साथ दूसरे देशों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है.
चीन में फैले कोरोना वायरस के इस भयानक संक्रमण के बारे में उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से लड़ने के दौरान चीन ने पारदर्शिता और जिम्मेदारी की उच्चभावना के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग किया है.
राजदूत ने कहा, 'हमने कोरोना वायरस के जैनटिक अनुक्रम की सूचना को डब्ल्यूएचओ और संबंधित राष्ट्रों के साथ साझा किया. इसके साथ विदेशों में चीनी राजनयिक मिशन भी इस संबंध में मेजबान सरकारों के साथ निकटता से सम्पर्क कर रहे हैं.'
वेइडांग ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यह घोषणा चीन में अविश्वास का एक मत नहीं है. इसके विपरीत, डब्ल्यूएचओ का चीन के प्रकोप को नियंत्रित करने की क्षमता पर विश्वास को बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से लड़ने की चीन की कोशिशों को सम्मान और सराहना मिल रही है.