इस्लामाबाद : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने पर चिंता जताते हुए कहा है कि देश में अब इस बीमारी के रोजाना औसतन एक हजार मामले सामने आ रहे हैं. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक हफ्ते में पाकिस्तान में रोजाना कोरोना के औसतन एक हजार मामले दर्ज किए गए हैं. यह संख्या मध्य अप्रैल की संख्या की तुलना में दोगुनी है.
पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना वायरस के 1523 मामले सामने आए. अभी तक किसी एक दिन में इस बीमारी के इतने मामले दर्ज नहीं हुए थे. इसकी एक वजह यह भी है कि देश में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ी है जिससे मामले सामने आ रहे हैं.