बीजिंग/जिनेवा :विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि उसने चीन के दूसरे कोविड-19 टीके 'सिनोवैक' को आपात उपयोग सूची में शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी है.
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान में कहा, 'डब्ल्यूएचओ ने आज आपात इस्तेमाल के लिए सिनोवैक-कोरोनावैक कोविड-19 टीके को मंजूरी दी. देशों व खरीद एजेंसियों और समुदायों को यह आश्वासन दिया गया है कि यह टीका सुरक्षा, प्रभाव और निर्माण के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है.'
बीजिंग स्थित दवा कंपनी सिनोवैक द्वारा यह टीका बनाया गया है.