दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डब्ल्यूएचओ ने आपात इस्तेमाल के लिए चीन के दूसरे टीके को मंजूरी दी - डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चीन के दूसरे कोविड-19 टीके 'सिनोवैक' को आपात उपयोग सूची में शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी है.

चीन के दूसरे टीके को मंजूरी दी
चीन के दूसरे टीके को मंजूरी दी

By

Published : Jun 2, 2021, 1:39 AM IST

बीजिंग/जिनेवा :विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि उसने चीन के दूसरे कोविड-19 टीके 'सिनोवैक' को आपात उपयोग सूची में शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी है.

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान में कहा, 'डब्ल्यूएचओ ने आज आपात इस्तेमाल के लिए सिनोवैक-कोरोनावैक कोविड-19 टीके को मंजूरी दी. देशों व खरीद एजेंसियों और समुदायों को यह आश्वासन दिया गया है कि यह टीका सुरक्षा, प्रभाव और निर्माण के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है.'

बीजिंग स्थित दवा कंपनी सिनोवैक द्वारा यह टीका बनाया गया है.

डब्ल्यूएचओ के सहायक-महानिदेशक डॉ. मारियांजेला सिमाओ ने कहा, 'दुनिया को कई कोविड-19 टीकों की सख्त जरूरत है. हम निर्माताओं से कोवैक्स कार्यक्रम में भाग लेने, अपने ज्ञान और आंकड़े को साझा करने और महामारी को नियंत्रण में लाने में योगदान करने का आग्रह करते हैं.'

पढ़ें- ईयू नियामकों ने चीन के सिनोवैक टीके की समीक्षा शुरू की

डब्ल्यूएचओ ने सात मई को आपात इस्तेमाल के लिए चीन के सिनोफार्म कोविड-19 टीके को सशर्त मंजूरी दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details