दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अभी कहां हैं मसूद अजहर, सरकारी सूत्रों ने दी जानकारी - भारत की बड़ी कामयाबी

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के साथ ही उसके ठिकाने की टोह लगाने के प्रयास तेज हो गए हैं. सरकारी सूत्रों ने कुछ अहम जानकारी दी है. पढ़ें पूरा मामला...

मसूद अजहर की फाइल फोटो

By

Published : May 1, 2019, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार फिलहाल वह इस्लामाबाद में है. वह पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की निगरानी में है.

खुफिया सूचना के अनुसार पुलवामा हमले के बाद मसूद अजहर पर चौतरफा दबाव पड़ा. उसके बाद पाक सेना ने पहले उसे बहावलपुर में शिफ्ट कर दिया. उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई.

दरअसल, उस समय पाक को यह खतरा सता रहा था कि कहीं भारत अंदर आकर मसूद अजहर पर हमला ना कर दे. लिहाजा, उसे सेना की सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई.

ये भी पढ़ें: 'एक थप्पड़ में औंधे मुंह गिर पड़ा था जैश सरगना अजहर मसूद'

हालांकि, कुछ दिनों के बाद उसे इस्लामाबाद में रखे जाने की खबर है.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी, मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित

आपको बता दें कि मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का प्रमुख है. वह भारत के खिलाफ कई हमलों में शामिल रहा है.

अजहर को 1999 में कंधार विमान अपहरण के समय भारत सरकार ने छोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details