लंदन : जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग और शिक्षा प्रचारक मलाला यूसुफजई इसी सप्ताह यूनाइटेड किंगडम की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मिले. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से अपनी कहानियां साझा कीं.
इस बैठक को लेकर यूसुफजई ने ट्विटर पर लिखा, 'वह इकलौता दोस्त है जिसके लिए मैं स्कूल दूंगी,जबकि थुनबर्ग ने ट्वीट किया ... ;ज मैं अपने रोल मॉडल से मिली'
बता दें कि 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाली यूसुफजई सबसे कम उम्र के पुरस्कार पाने वाली व्यक्ति हैं, उन्हें सभी बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा का समर्थन करने वाले वैश्विक कार्य के लिए पहचाना जाता है.
मलाला और ग्रेटामलाला और ग्रेटा मलाला पाकिस्तान में एक किशोर आयु में, तालिबान द्वारा एक हत्या के प्रयास से बच गई जिसके बाद में उन्होंने अपने काम को बढ़ावा देने के लिए गैर-लाभकारी मलाला फंड की स्थापना की.
पढ़ें- पाकिस्तान में टिड्डियों पर नियंत्रण को चीन भेजेगा 'डक आर्मी'
वहीं, स्वीडन की संसद के बाहर उनके साप्ताहिक एकल विरोध प्रदर्शन के बाद थनबर्ग को टाइम पत्रिका के 2019 में 'पर्सन ऑफ द ईयर' से सम्मनित किया.
युवा स्वेड युवा जलवायु आंदोलन का चेहरा बन गई है, जो दुनिया भर में विरोध और सम्मेलनों में अपनी उपस्थिति के साथ बड़ी भीड़ को आकर्षित कर रही हैं.