दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 9, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 10:30 AM IST

ETV Bharat / international

अमेरिका-ईरान तनाव पर पाक ने कहा- क्षेत्र युद्ध नहीं झेल सकता

ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि मध्यपूर्व युद्ध नहीं झेल सकता. यह किसी के हित में नहीं है और इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर होगा.

शाह महमूद कुरैशी
शाह महमूद कुरैशी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव किसी के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र युद्ध नहीं झेल सकता. कुरैशी की यह टिप्पणी ईरान द्वारा इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद आई है.

स्थानीय न्यूज ने कुरैशी के बयान के हवाले से कहा, 'क्षेत्र युद्ध नहीं झेल सकता. यह किसी के हित में नहीं है और इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर होगा.'

शाह महमूद कुरैशी का बयान

अमेरिका के हमले में तीन जनवरी को ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे. बदले में ईरान ने उसके सैन्य ठिकानों पर हमला किया.

मंत्री ने कहा कि वह क्षेत्र में अपने समकक्षों के संपर्क में हैं.उन्होंने कहा, 'हम प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र में तनाव नियंत्रण में रहे.'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान तनाव बढ़ाना नहीं चाहता. यह क्षेत्र अब एक और युद्ध का साक्षी नहीं बन सकता.'

पढ़ें- अमेरिका के साथ खड़ा है इजरायल, नेतन्याहू बोले- नरसंहार का वास्तुकार था सुलेमानी

उन्होंने कहा, 'इस तरह के मामलों को बातचीत के माध्यम से हल करने की आवश्यकता है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतरराष्ट्री समुदाय को क्षेत्र में तनाव को हल करने के लिए भूमिका निभाने की जरूरत है.'

Last Updated : Jan 9, 2020, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details