न्यूयॉर्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को एक वाणिज्यिक विमान से पाकिस्तान पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि कश्मीरियों का समर्थन करेगा भले ही दुनिया न करे लेकिन वो उन कश्मीरियों के साथ खड़े हैं जो जिहाद कर रहे हैं, और पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है.इमरान ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि दुनिया कश्मीरियों के साथ है या नहीं, हम उनके साथ खड़े हैं.
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए इमरान खान ने कहा यह (कश्मीरियों द्वारा खड़ा) जिहाद है. हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि अल्लाह हमसे खुश रहे.
इमरान खान ने कहा, यह एक संघर्ष है और जब समय अच्छा नहीं है तो हिम्मत मत हारो, निराश मत हो, क्योंकि कश्मीरी आपकी ओर देख रहे हैं. उन्होंने कहा अगर पाकिस्तानी लोग उनके साथ खड़े होंगे तो यह कश्मीरियों की जीत होगी.
इससे पहले उन्होंने सऊदी अरब सरकार द्वारा दिए गए एक विशेष जेट से न्यूयॉर्क हवाई अड्डे से उड़ान भरी, जिसमें उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के बाद तकनीकी खराबी आ गई थी.
डॉन की खबर के अनुसार एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण इमरान खान के विमान ने वापस मुड़कर न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर एक आपातकालीन लैंडिंग की.
बता दें कि इमरान खान और उनके दल ने दोपहर 2 बजे (स्थानीय समय) पर न्यूयॉर्क छोड़ दिया और सऊदी एयरलाइंस की उड़ान में जेद्दा के लिए रवाना हुए. जेद्दा में एक रुकने के बाद, खान को रविवार शाम को पाकिस्तान पहुंचे.
दरअसल, इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री की सऊदी यात्रा के दौरान, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा दिए गए विशेष जेट पर शुक्रवार शाम को खान और उनके प्रतिनिधिमंडल ने न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान किया था.