बैंकाक: थाईलैंड का वार्षिक सोंगक्रान उत्सव शनिवार को शुरू हुआ. यह उत्सव एक दूसरे पर पानी की बौछार करने के लिए जाना जाता है. यहां के लोग इस त्यौहार को हर साल की तरह इस साल भी बेहद पारंपरिक तरीके से मना रहे हैं. बंदूक के आकार वाली पिचकारी में पानी भरकर लोग एक दूसरे पर पानी उड़ेलकर त्यौहार मनाने का यहां अपना एक अलग ही रंग है. सोंगक्रान थाईलैंड का महत्वपूर्ण पर्व है.
तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में लोग सड़कों पर बंदूक जैसी दिखने वाली पिचकारियां लेकर एक दूसरे पर पानी का बौछार करते हैं. इसी दौरान एतिहात के तौर पर कुछ समय के लिए सड़कों पर वाहनों का परिचालन रोक दिया जाता है. इसके बाद लोग यहां नाच-गाने का आयोजन कर इस उत्सव को मनाते हैं.
पढ़े- भारत अमेरिका रिश्ते मजबूत करने के लिए लाया गया विधेयक