बीजिंग : चीन के जिलिन प्रांत में शनिवार को एक गोदाम में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य झुलस गए.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हादसा जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन में जिंगुये औद्योगिक विकास क्षेत्र में एक गोदाम में हुआ.
शिन्हुआ समाचर एजेंसी ने खबर दी कि हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य झुलस गए. इसने कहा कि घायलों में से 12 की हालत गंभीर है.