दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका से बढ़ रहा है तनाव, किसी भी वक्त हो सकता है युद्ध : उत्तर कोरिया - kim jong

उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिका निस्त्रीकरण की मांग को लेकर हमारी परीक्षा ले रहा है. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है किसी भी वक्त लड़ाई हो सकती है. जाने क्या है मामला

किम जोंग (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 27, 2019, 1:49 PM IST

सियोल : उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिका की नीतियों और एकतरफा निरस्त्रीकरण की मांग को लेकर अब उसका धैर्य जवाब दे रहा है और चेतावनी दी कि नेताओं के बीच सिर्फ निजी संबंध ही परमाणु कूटनीति को पटरी से उतरने से बचाने के लिए काफी नहीं है. दोनों देशों के बीच कभी भी लड़ाई भी सकती है.

उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारी किम योंग चोल ने आज कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छे संबंधों के बावजूद भी दोनों देशों के संबंधों में कुछ खास प्रगति नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि लगातार तनाव और दुश्मनी बने रहने से 'किसी भी वक्त लड़ाई छिड़ सकती है.'

पढ़ें ःअपनी स्वतंत्र पहचान के लिए दशकों से जद्दोजहद करते कुर्द

अधिकारी ने कहा कि अमेरिका 'अंतिम और पूर्ण रूप से सत्यापित निरस्त्रीकरण' की मांग कर उत्तर कोरिया के सब्र की परीक्षा ले रहा है और अन्य देशों को संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को मजबूत करने के लिए भी दबाव डाल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details