सियोल : उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिका की नीतियों और एकतरफा निरस्त्रीकरण की मांग को लेकर अब उसका धैर्य जवाब दे रहा है और चेतावनी दी कि नेताओं के बीच सिर्फ निजी संबंध ही परमाणु कूटनीति को पटरी से उतरने से बचाने के लिए काफी नहीं है. दोनों देशों के बीच कभी भी लड़ाई भी सकती है.
उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारी किम योंग चोल ने आज कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छे संबंधों के बावजूद भी दोनों देशों के संबंधों में कुछ खास प्रगति नहीं हुई.