इस्लामाबाद: प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का प्रवक्ता और आतंकवादी समूह का सबसे वांछित कमांडर खालिद बटली उर्फ मोहम्मद खुरासानी पाकिस्तान सीमा से लगे अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में मारा गया है. पाकिस्तान के रक्षा सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
रक्षा सूत्रों ने विस्तृत जानकारी दिये बिना यहां बताया कि टीटीपी कमांडर खुरासानी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में मारा गया है. उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान में नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की हत्या में शामिल था.