दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना का इलाज : चीन में 5000 लोगों पर होगा टीके का परीक्षण, लोगों ने जताई सहमति - corona in china

चीन के वुहान शहर में लगभग 5000 लोगों पर कोरोना वायरस संक्रमण को ठीक करने के लिए बनाए गए टीके का परीक्षण किया जाएगा. इन लोगों ने परीक्षण के लिए अपनी सहमति जताई है.

vaccine for corona in china
कोरोना के इलाज के लिए टीका

By

Published : Mar 25, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 6:30 PM IST

बीजिंग : कोरोना वायरस का संक्रमण चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ है. इस बीमारी को ठीक करने के लिए टीका विकसित करने के प्रयास जारी हैं. इसी बीच लगभग 5,000 लोगों ने चीनी शहर वुहान में टीके के परीक्षण के लिए अपनी सहमति जताई है. इन लोगों पर 2019 में सामने आए कोरोना वायरस (COVID-19) के लिए बनाए गए टीके का परीक्षण किया जाएगा.

गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 80 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इनमें से तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर वुहान में दो महीने के बाद बुधवार को एक बस सड़क पर दौड़ती नजर आई. यहां हनकौ रेलवे स्टेशन से एक बस कुछ यात्रियों के लेकर अपने टर्मिनस से रवाना हुई. बता दें कि वुहान ने नौ सप्ताह के लॉकडाउन के बाद बस सेवा फिर से शुरू कर दी.

कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप के दौरान मध्य चीन के हुबेई प्रांत में 23 जनवरी को अभूतपूर्व यातायात प्रतिबंध लगा दिया गया. इस क्षेत्र के भीतर वायरस को रोकने के प्रयास में सभी सार्वजनिक परिवहन और सभी उड़ानों और ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया था.

विश्व कोविड-19 ट्रैकर : 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 195 देश प्रभावित

Last Updated : Mar 25, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details