दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलीपींस : ताल ज्वालामुखी विस्फोट की चेतावनी जारी - 50,000 फीट ऊंचे राख के बादल

फिलीपींस प्रशासन ने राजधानी मनीला के नजदीक एक ज्वालामुखी से राख और धुंआ निकलने के बाद इसमें विस्फोट होने की चेतावनी जारी की है.

ETV BHARAT
फिलीपींस में ज्वालामुखी विस्फोट की चेतावनी.

By

Published : Jan 12, 2020, 11:59 PM IST

मनीला : फिलीपींस प्रशासन ने राजधानी मनीला के नजदीक एक ज्वालामुखी से राख और धुंआ निकलने के कुछ घंटों बाद इसमें विस्फोट होने की रविवार को चेतावनी दी.

ताल ज्वालामुखी के पास झील लोकप्रिय पर्यटक स्थल है और वहां हजारों लोग रहते हैं, लेकिन ज्वालामुखी से राख निकलने, भूंकप के झटकों और गर्जन की आवाज के मद्देनजर इलाके को खाली कराया जा रहा है.

फिलीपींस की भूकंप एजेंसी ने चेतावनी दी है कि कुछ घंटों या आने वाले दिनों में ज्वालामुखी में घातक विस्फोट हो सकता है और इससे निकलने वाली राख से वहां से उड़ने वाले विमानों को खतरा हो सकता है.'

विमानन अधिकारियों ने राख के बादल के 50,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मनीला स्थित नीनॉय एक्वीनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी उड़ानों को स्थगित करने का आदेश दिया.

सरकार के भूकंप विशेषज्ञों ने पाया है कि लावा ताल ज्वालामुखी के मुख की ओर आ रहा है. मनीला से 65 किलोमीटर दक्षिण स्थित यह देश का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और आखिरी बार 1977 में इसमें विस्फोट हुआ था.

ज्वालामुखी के पास करीब एक किलोमीटर ऊंची राख की दीवार दिखाई दे रही है आसपास झटके महसूस किए जा रहे हैं.

पढ़ें : न्यूजीलैंड के ज्वालामुखी विस्फोट में 16 लोगों की मौत

स्थानीय आपदा कार्यालय ने बताया कि ज्वालामुखी वाले द्वीप से करीब दो हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. अधिकारियों के मुताबिक स्थिति बिगड़ी तो नजदीकी द्वीप के लोगों को भी हटने का आदेश दिया जाएगा.

उन्होंने बताया, 'राख मनीला पहुंच चुकी है...इस माहौल में सांस लेना लोगों के लिए खतरनाक है.

गौरतलब है कि जनवरी 2018 में माउंट मेयन से निकली लाखों टन राख और लावा की वजह से हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details