ताशकंद : उज्बेकिस्तान में निरंकुश शासन के बाद रविवार को पहला संसदीय चुनाव हो रहा है.
मध्य एशिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार आठ बजे खोले गए और मतदान 12 घंटे तक चलेगा.
देश के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने कट्टरपंथी पूर्ववर्ती इस्लाम करीमोव के निधन के बाद 2016 में सत्ता संभाली थी. करीमोव ने लगभग तीन दशकों तक शासन किया था.