बीजिंग :चीन के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता सीनियर कर्नल रेन गुओचिआंग ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस साल की शुरुआत से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आदेशों का पूरी तरह पालन करते हुए युद्धाभ्यास किया.
शी, राष्ट्रपति के अलावा सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के अध्यक्ष भी हैं. सीनियर कर्नल रेन ने कहा कि पीएलए प्रशिक्षण को बढ़ावा दे रही है जिसमें क्षमता विस्तार पर जोर दिया जा रहा है. कहा कि पिछले साल की तुलना में पीएलए द्वारा अधिक मात्रा में गोलाबारूद का इस्तेमाल किया गया है.