दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इस साल प्रशिक्षण और युद्धाभ्यास में अधिक गोलाबारूद का इस्तेमाल किया : चीन सेना - चीन के रक्षा मंत्रालय

चीन की सेना की ओर से बृहस्पतिवार को कहा गया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रशिक्षण और युद्धाभ्यास में अधिक गोलाबारूद का इस्तेमाल किया गया. तिब्बत में सर्वाधिक मात्रा में सामूहिक रूप से प्रशिक्षण देने का एक आयोजन किया गया जो एक कीर्तिमान है.

used
used

By

Published : Jun 24, 2021, 10:27 PM IST

बीजिंग :चीन के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता सीनियर कर्नल रेन गुओचिआंग ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस साल की शुरुआत से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आदेशों का पूरी तरह पालन करते हुए युद्धाभ्यास किया.

शी, राष्ट्रपति के अलावा सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के अध्यक्ष भी हैं. सीनियर कर्नल रेन ने कहा कि पीएलए प्रशिक्षण को बढ़ावा दे रही है जिसमें क्षमता विस्तार पर जोर दिया जा रहा है. कहा कि पिछले साल की तुलना में पीएलए द्वारा अधिक मात्रा में गोलाबारूद का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़ें-चीन तिब्बत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने को तैयार

कठिन विषयों का प्रशिक्षण अधिक दिया गया है तथा सैन्य प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि तिब्बत में पीक ऑफ स्नोई रीजन 2021 का आयोजन किया गया जिसमें एक हजार प्रशिक्षण विशेषज्ञों और सेना की 20 इकाइयों ने भाग लिया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details