काबुल : तालिबान से शांति समझौते के बाद अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान में पांच सैन्य ठिकानों को छोड़ दिया है. इस बात की जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद ने दी.
खलीलजाद ने कहा कि समझौते पर हस्ताक्षर किए हुए 135 दिन हो चुके हैं और अब इसका क्रियान्वयन होने लगा है. उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'अमेरिका ने समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं के पहले चरण को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है, जिसमें बलों को कम करना और पांच ठिकानों को छोड़ना भी शामिल है. उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सैनिकों की संख्या भी कम कर दी गई है.'
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सैनिकों ने हेलमंद, उरुजगान, पक्तिका और लगहमन प्रांतों में स्थित सैन्य ठिकाने छोड़ दिए हैं.