तेहरान : सरकारी टीवी को दिए एक साक्षात्कार में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि ईरान ने पश्चिमी देशों के साथ 'लक्ष्य उन्मुखी' वार्ता की है और ईरान कभी वार्ता छोड़कर नहीं गया. उन्होंने कहा, 'प्रतिबंध हटाना दूसरे पक्ष की गंभीरता का संकेत है.'
ईरान और 2015 के परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले यूरोपीय देशों के बीच वार्ता में जून से गतिरोध है. अगस्त में पदभार संभालने वाले रईसी के प्रशासन ने वार्ता बहाल करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की है.
ईरान विएना में वार्ता जल्द बहाल करने की अपीलों का विरोध करता रहा है. इसके बजाय ईरान विएना में वार्ता से पहले ब्रसेल्स में समझौते के अन्य पक्षकारों के साथ अलग से बैठक करना चाहता है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के सोमवार को वाशिंगटन में संयुक्त राष्ट्र की परमाणु हथियार निगरानी संस्था के प्रमुख से मुलाकात करने पर विदेश विभाग ने कहा कि बाइडेन प्रशासन को नहीं लगता कि ब्रसेल्स में पहले मुलाकात करने की आवश्यकता है. ब्लिंकन ने आगाह किया है कि कूटनीति का दरवाजा बंद हो रहा है.