दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका लोगों की निकासी प्रक्रिया अगस्त के अंत तक पूरा करे, नहीं बढ़ेगी समयसीमा: तालिबान - अफगान देश पर तालिबान का कब्जा

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उनका समूह समय सीमा बढ़ाए जाने की बात नहीं स्वीकार करेगा. मुजाहिद ने कहा कि देश में जनजीवन सामान्य हो रहा है लेकिन हवाईअड्डे पर अव्यवस्था समस्या बनी हुई है.

निकासी प्रक्रिया
निकासी प्रक्रिया

By

Published : Aug 25, 2021, 7:13 AM IST

काबुल : तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से लोगों को निकालने का काम पूरा कर लेना चाहिए और यह समयसीमा नहीं बढ़ाई जाएगी. बाइडन प्रशासन ने अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की है.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उनका समूह समय सीमा बढ़ाए जाने की बात नहीं स्वीकार करेगा. मुजाहिद ने कहा कि देश में जनजीवन सामान्य हो रहा है लेकिन हवाईअड्डे पर अव्यवस्था समस्या बनी हुई है. कई अफगान देश पर तालिबान का कब्जा होने के बाद बाहर भागने के लिए व्यग्र हैं.

पढ़ें :काबुल में हवाई मार्ग से लोगों की वापसी का काम तेजी से जारी, खतरा बरकरार

मुजाहिद ने कहा कि उन्हें तालिबान और सीआईए के बीच किसी भी बैठक की जानकारी नहीं है. हालांकि, मुजाहिद ने इस तरह की बैठक से इनकार नहीं किया.

एक अधिकारी का कहना है कि अमेरिकी एजेंसी के निदेशक ने सोमवार को काबुल में तालिबान के शीर्ष राजनीतिक नेता से मुलाकात की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details