दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल में बढ़ रही उत्तर कोरिया की गतिविधि पर अमेरिका ने जताई चिंता

नेपाल में उतर कोरिया की बढ़ रही कारोबारी पर अमेरिका ने चिंता जताई है. अमेरिकी राजदूत मार्क लैम्बर्ट ने कहा है कि उत्तर कोरिया नेपाल का इस्तेमाल साइबर अपराध करने में कर सकता है. जानिए क्या है पूरा मामला...

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 15, 2019, 7:32 PM IST

काठमांडू: नेपाल में उत्तर कोरिया की बढ़ रही कारोबारी गतिविधियों पर अमेरिका ने चिंता जताई है. अमेरिका ने नेपाल से आग्रह किया है कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश होने के नाते उसे इस वैश्विक इकाई द्वारा उत्तर कोरिया पर लगाए गए प्रतिबंध का सम्मान करना चाहिए.

स्थानीय खबरों के अनुसार उत्तर कोरिया के लिये विशेष अमेरिकी राजदूत मार्क लैम्बर्ट तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल में हैं. उन्होंने इस दौरान यहां के सांसदों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सह-अध्यक्ष पुष्प कमल दहल से यह अपील की है.

उन्होंने नेपाल में उत्तर कोरिया की बढ़ रही कारोबारी गतिविधियों पर चिंता जताई है.

पढ़ें:ट्रंप ने ईरान को बताया आतंकी देश

लैम्बर्ट से मिले एक सांसद को उद्धृत करते हुए इसमें कहा गया, 'उन्होंने (लैम्बर्ट) इस बात की आशंका जताई है कि उत्तर कोरिया नेपाल का इस्तेमाल साइबर अपराध करने में कर सकता है.

आपको बता दें कि नेपाल 1955 में संयुक्त राष्ट्र का सदस्य देश बना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details