दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीनी अनुसंधानकर्ता के खिलाफ वीजा फर्जीवाड़े का मामला खत्म करें: अमेरिकी अधिकारियों - अमेरिकी अभियोजकों

अमेरिकी अभियोजकों ने अदालत से एक चीनी अनुसंधानकर्ता के खिलाफ वीजा फर्जीवाड़े के मामले को खत्म करने का आग्रह किया. इस चीनी अनुसंधानकर्ता पर आरोप था कि उसने अपने वीजा आवेदन में चीनी सेना के साथ अपने संबंधों की बात को छिपाया.

चीनी अनुसंधानकर्ता
चीनी अनुसंधानकर्ता

By

Published : Jul 23, 2021, 9:01 PM IST

सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया) : अमेरिकी अभियोजकों ने अदालत से एक चीनी अनुसंधानकर्ता (Chinese researcher) के खिलाफ वीजा फर्जीवाड़े के मामले को खत्म करने का आग्रह किया. इस चीनी अनुसंधानकर्ता पर आरोप था कि उसने अपने वीजा आवेदन में चीनी सेना के साथ अपने संबंधों की बात को छिपाया.

सैक्रामेंटो स्थित संघीय अदालत से अभियोजकों ने जुआन तांग के खिलाफ वीजा फर्जीवाड़े के मामले को खत्म करने का आग्रह किया, लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया.

इस मामले में मुकदमा सोमवार से शुरू होना था. अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय से इस कदम के बारे में टिप्पणी देने का आग्रह किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. तांग के वकीलों ने अदालत से कहा कि उन्होंने मामला खत्म करने के लिए अमेरिका सरकार को पर्याप्त कारण उपलब्ध कराया.

पढ़े :अमेरिकी मंत्री ने उत्तर कोरिया में खाद्य आपूर्ति की चरमराती स्थिति पर चिंता जताई

उनके वकीलों मैल्कम सेगल और टॉ जॉनसन ने एक बयान में कहा कि हमें उम्मीद है कि डॉ. तांग को अपनी बेटी और अपने पति के पास लौटने की अनुमति मिलेगी.

न्याय विभाग ने तांग और अमेरिका में रह रहे तीन अन्य वैज्ञानिकों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने चीनी सेना के सदस्य के रूप में अपने दर्जे के बारे में झूठ बोला.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details