दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के विवेक को 'कमजोरी' समझने की भूल नहीं करे ईरान: अमेरिकी NSA - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,

अमेरिकी NSA ने ईरान को चेताया है. उन्होंने कहा कि न ईरान को और न ही किसी अन्य शत्रु राष्ट्र को अमेरिका के विवेक को कमजोरी समझने की भूल करनी चाहिए. जानें क्या है पूरा मामला.

अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन

By

Published : Jun 23, 2019, 4:11 PM IST

यरूशलम: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने ईरान को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि वह तेहरान पर जवाबी हमले को आखिरी क्षणों में रद्द करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को 'कमजोरी' समझने की भूल न करें.

संबंधित सूचना

इस बारे में बोल्टन ने यरूशलम में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू के साथ बैठक से पहले कहा, 'न ही ईरान को और न ही किसी अन्य शत्रु राष्ट्र को अमेरिका के विवेक को कमजोरी समझने की भूल करनी चाहिए.'

पढ़ें:US ने ड्रोन गिराए जाने के बाद ईरान पर किया साइबर हमला

गौरतलब है, ईरान द्वारा गुरूवार को एक अमेरिकी ड्रोन मार गिराए जाने के जवाब में उस पर किए जाने वाले हमले को टालने के ट्रंप के निर्णय के बाद बोल्टन ने ये बात कही. उन्होंने कहा, 'हमारी सेना में नई ऊर्जा है और वह हर परिस्थिति के लिए तैयार है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details