दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने बगराम एयरफील्ड अफगान बलों को सौंपा - US handed over Bagram airfield

करीब बीस साल के बाद अमेरिकी सेना ने बगराम एयरफील्ड को छोड़ कर इसे अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा बल को पूरी तरह से सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Bagram airfield
Bagram airfield

By

Published : Jul 2, 2021, 2:08 PM IST

काबुल : अमेरिकी सेना ने करीब 20 साल के बाद बगराम एयरफील्ड को छोड़ दिया है, जो कभी तालिबान को उखाड़ फेंकने के लिए हुए युद्ध और अमेरिका पर 9/11 में हुए आतकंवादी हमले के जिम्मेदार अल-कायदा के साजिशकर्ताओं की धर-पकड़ के लिए सेना का केंद्र रहा था. अमेरिका के दो अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर बताया कि एयरफील्ड अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा बल को पूरी तरह से सौंप दिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि बलों की रक्षा का अधिकार और क्षमताएं अब भी अफगानिस्तान में अमेरिका के शीर्ष कमांडर जनरल ऑस्टिन एस मिलर के पास हैं.

अमेरिका द्वारा इस क्षेत्र को छोड़ने से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि अफगानिस्तान में बचे आखिरी अमेरिकी सैनिक यहां से निकल चुके हैं या इसे छोड़कर जाने वाले हैं. राष्ट्रपति जो बाइडन के 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी के लक्ष्य से कई दिन पहले इस काम को किया जा रहा है.

पढ़ें :-जानिए अफगान-अमेरिकी समुदाय ने बाइडेन से क्यों लगाई गुहार

अप्रैल में बाइडन की ओर से की गई घोषणा के बाद से ही साफ हो गया था कि अमेरिका अपनी इस जंग को समाप्त कर रहा है तथा अमेरिकी सैनिकों तथा उसके नाटो सहयोगियों के करीब 7,000 जवान चार जुलाई के आसपास वापसी करेंगे. चार जुलाई को अमेरिका स्वतंत्रता दिवस मनाता है.

नाटो के अधिकतर जवान इस सप्ताह प्रस्थान कर चुके हैं.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details