काबुल : अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत जलमी खलीलजाद ने सोमवार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हिंसा में इजाफा अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता को पटरी से उतार सकता हैं.
खलीलजाद का यह बयान अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में पिछले कुछ दिनों में नए सिरे से शुरू हुई हिंसा के बाद आया है. यह इलाका लंबे समय से तालिबान का गढ़ है.
अमेरिका के इलाके में हवाई हमले बंद करने पर तालिबान शुक्रवार को इलाके में हमले रोकने को सहमत हो गया था, लेकिन अफगानिस्तान के पश्चिमी गोर प्रांत में रविवार को एक आत्मघाती कार बम हमला हुआ, जिसमें 13 लोग मारे गए और करीब 120 अन्य घायल हुए.
खलीलजाद ने ट्वीट किया कर कहा कि लंबे समस से हिंसा अफगानिस्तान का पीछा नहीं छोड़ रही है. इसने कई अफगानों से उनके प्रियजन छीने हैं. गोर में आज जो हुआ वह इसका नया उदाहरण है.