दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जानें क्यों अमेरिकी दूतावास को इमरान खान से मांगनी पड़ी माफी - post targeting Imran Khan

अमेरिका दूतावास ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मांफी मागी है. दरअसल अमेरिकी दूतावास ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर इमरान खान को परोक्ष रूप से दुर्जनों का नेता और तानाशाह' बताया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

इमरान खान
इमरान खान

By

Published : Nov 12, 2020, 1:06 PM IST

इस्लामाबाद : इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने एक ट्विटर पोस्ट साझा करने के लिए माफी मांगी है, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को परोक्ष रूप से 'दुर्जनों का नेता और तानाशाह' बताया गया.

अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार की रात को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता अहसान इकबाल के एक पोस्ट को री-ट्वीट किया जिसमें उन्होंने द वॉशिंगटन पोस्ट के एक लेख का स्क्रीनशॉट दिखाया, जिसका शीर्षक है ‘ट्रंप की हार दुनिया के दुर्जनों के नेताओं और तानाशाहों के लिए झटका है.’

स्क्रीनशॉट के साथ इकबाल ने लिखा, 'पाकिस्तान में भी हमारे पास एक हैं. जल्द ही उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.' इकबाल की पंक्तियां स्पष्ट रूप से इमरान खान की ओर इशारा कर रही थीं.

दूतावास का पोस्ट कुछ ही समय के अंदर वायरल हो गया और खान के पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थकों ने इसका जोरदार विरोध किया.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने भेजा पीएम इमरान खान को नोटिस, ये है वजह

दूतावास ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, 'अमेरिकी दूतावास इस्लामाबाद के ट्विटर अकाउंट का पिछली रात बिना अधिकार के इस्तेमाल किया गया. अमेरिकी दूतावास राजनीतिक संदेशों को पोस्ट करने या उन्हें फिर से ट्वीट करने का समर्थन नहीं करता है. अनधिकृत पोस्ट से जो भ्रम फैला, उसके लिए हम माफी मांगते हैं.'

इसके बाद दूतावास ने पोस्ट को हटा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details