इस्लामाबाद : इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने एक ट्विटर पोस्ट साझा करने के लिए माफी मांगी है, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को परोक्ष रूप से 'दुर्जनों का नेता और तानाशाह' बताया गया.
अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार की रात को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता अहसान इकबाल के एक पोस्ट को री-ट्वीट किया जिसमें उन्होंने द वॉशिंगटन पोस्ट के एक लेख का स्क्रीनशॉट दिखाया, जिसका शीर्षक है ‘ट्रंप की हार दुनिया के दुर्जनों के नेताओं और तानाशाहों के लिए झटका है.’
स्क्रीनशॉट के साथ इकबाल ने लिखा, 'पाकिस्तान में भी हमारे पास एक हैं. जल्द ही उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.' इकबाल की पंक्तियां स्पष्ट रूप से इमरान खान की ओर इशारा कर रही थीं.