दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका का लड़ाकू विमान दक्षिण चीन सागर में दुर्घटनाग्रस्त

अमेरिकी नौसेना का एफ35सी लाइटनिंग II लड़ाकू विमान एक अमेरिकी विमानवाहक पोत के डेक पर उतरने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान 7 नाविक घायल हो गए.

दक्षिण चीन सागर
दक्षिण चीन सागर

By

Published : Jan 25, 2022, 1:37 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 2:02 PM IST

बैंकॉक :दक्षिण चीन सागर में अभ्यास कर रहा अमेरिकी नौसेना का एफ35सी लाइटनिंग II लड़ाकू विमान (F35C Lightning II combat jet ) एक अमेरिकी विमानवाहक पोत के डेक पर उतरने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सात नाविक घायल हो गए (US combat jet crashes in South China Sea exercise). सेना ने यह जानकारी दी.

यूएसएस कार्ल विंसन के डेक (USS Carl Vinson) पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट विमान से बाहर कूद गया था. सेना के एक हेलीकॉप्टर के जरिए पायलट का पता लगाया गया, उसकी हालत स्थिर है. हादसे में कुल सात नाविक घायल हुए हैं, जिनमें से तीन को इलाज के लिए फिलीपीन की राजधानी मनीला में भर्ती कराया गया है. अन्य का इलाज जहाज पर ही किया जा रहा है.

पढ़ें :महंगाई के सवाल पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रिपोर्टर को कहा अपशब्द

सेना ने बताया कि मनीला भेजे गए तीनों नाविकों की हालत मंगलवार सुबह स्थिर थी. अमेरिकी प्रशांत बेड़े के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें हादसे के कारणों से जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं है और अभी जांच जारी है. गौरतलब है कि चीन, दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है और लगातार ताइवान पर भी दबाव बढ़ा रहा है. ऐसे में, अमेरिका और उसके सहयोगियों ने इस क्षेत्र में अभ्यास तेज कर दिया है, जिसे वे अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप ‘नेविगेशन’ संचालन की स्वतंत्रता कहते हैं.

Last Updated : Jan 25, 2022, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details