दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

क्वाड समूह की बैठक, जयशंकर ने पोम्पियो से की मुलाकात - meeting over growing power

'क्वाड' नाम के चतुर्भुजीय संगठन में शामिल चार देशों के विदेश मंत्री अपनी बैठक में चीन की आक्रामकता पर चर्चा करेंगे. कोविड-19 महामारी के बाद से विदेश मंत्रियों की यह पहली व्यक्तिगत बैठक है.

भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया करेंगे चीन की आक्रामकता पर चर्चा
भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया करेंगे चीन की आक्रामकता पर चर्चा

By

Published : Oct 6, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 12:43 PM IST

टोक्यो : क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की आज टोक्यो में बैठक हुई. इसमें चीन की आक्रामकता पर चर्चा की गई. इसी क्रम में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के बीच भी वार्ता चल रही है.

बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जापान के प्रधानमंत्री योशीहाइड सुगा और अन्य क्वाड विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान विशेष भागीदारी के द्विपक्षीय और वैश्विक आयामों के बारे में बात की.

जयशंकर और पोम्पियो

'क्वाड' नाम के इस चतुर्भुजीय संगठन में हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के चार देश भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक

जापान ने उम्मीद जताई है कि बैठक चीन की बढ़ती आक्रामकता का मुकाबला करने पर केंद्रित 'स्वतंत्र और मुक्त हिन्द-प्रशांत' पहल पर चारों सदस्य देशों की भागीदारी को बढ़ाने में मदद करेगी.

कोविड-19 महामारी के बाद से विदेश मंत्रियों की यह पहली व्यक्तिगत बैठक है.

पढ़ें :जयशंकर करेंगे क्वाड देशों के साथ सुरक्षा संवाद, चीन को आपत्ति

यह बैठक विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मैरिसे पाइने और जापानी विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी को चर्चा का एक मंच प्रदान करेगी.

जापानी अधिकारियों ने कहा कि विदेश मंत्री कोविड-19 महामारी के प्रभाव और व्यापक सुरक्षा एवं आर्थिक सहयोग के लिए 'स्वतंत्र और मुक्त हिन्द-प्रशांत' पहल पर चर्चा करेंगे.

Last Updated : Oct 6, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details