वॉशिंगटन : अमेरिका ने कोरोना वायरस से प्रभावित चीन तथा अन्य देशों को इस महामारी से लड़ाई के लिए 10 करोड़ डॉलर की मदद की पेशकश की है. इस संबंध में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शुक्रवार को कहा, 'इस महामारी से लड़ाई के लिए यह प्रतिबद्धता अमेरिका के मजबूत नेतृत्व को प्रमाणित करती है.'
गौरतलब है कि अमेरिका की यह घोषणा ऐसे समय आई है जब चीन में इस वायरस से अब तक 722 लोगों की मौत हो चुकी है और डब्ल्यूएचओ ने इसे स्वास्थ्य इमजेंसी भी घोषित कर दिया है.
विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ट्वीट कर कहा, 'इस महामारी से लड़ाई के लिए यह प्रतिबद्धता अमेरिका के मजबूत नेतृत्व को प्रमाणित करती है.'
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने घोषणा की है कि चीन को कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने में मदद करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका 100 मिलियन अमरीकी डालर का अतिरिक्त समर्थन प्रदान करेगा.
गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से इस वायरस का संक्रमण दिसंबर माह में शुरू हुआ था, जो लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है.