दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका-चीन जलवायु संकट पर तत्काल सहयोग के लिए सहमत - अमेरिका चीन सहमत

जलवायु संकट पर सहयाेग के लिए अमेरिका और चीन ने सहमति जताई है. जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति जाे बाइडेन जलवायु परिवर्तन से जुड़े डिजिटल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.

जलवायु संकट
जलवायु संकट

By

Published : Apr 18, 2021, 12:12 PM IST

सोल (दक्षिण कोरिया) :दुनिया के सबसे बड़े कार्बन प्रदूषकों अमेरिका और चीन ने जलवायु संकट से निपटने के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग करने पर सहमति जताई है. दोनों देशों के बीच ऐसे समय में यह सहमति बनी है, जब कुछ ही दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जलवायु परिवर्तन पर चर्चा के लिए विश्व के नेताओं के साथ डिजिटल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.

बाइडेन ने 22 और 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत दुनिया के 40 नेताओं को आमंत्रित किया है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि जलवायु परिवर्तन संबंधी मामलों के लिए अमेरिका के विशेष दूत जॉन केरी और उनके चीनी समकक्ष शिए झेनहुआ पिछले सप्ताह शंघाई में दो दिवसीय बातचीत के दौरान सहमति पर पहुंचे.

संयुक्त बयान में कहा गया, 'अमेरिका और चीन जलवायु संकट से निपटने के लिए एक-दूसरे और अन्य देशों के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस संकट से गंभीरता से और तत्काल निपटा जाना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें :मौत के कगार पर हैं नवलनी: चिकित्सक

चीन और अमेरिका दुनिया के सबसे बड़े कार्बन प्रदूषक हैं. जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयासों की सफलता के लिए उनका सहयोग अहम है, लेकिन मानवाधिकार उल्लंघन संबंधी मामलों, व्यापार और दक्षिण चीन सागर एवं ताइवान पर चीन के दावे के कारण दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हैं.

केरी की यात्रा बाइडेन के जनवरी में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से किसी उच्च स्तरीय अमेरिकी अधिकारी की पहली चीन यात्रा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details