वॉशिंगटन : अमेरिका ने अपने नागरिकों से पाकिस्तान यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है. इसके मद्देनजर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की.
इसके अलावा अमेरिका ने बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) के अलावा एलओसी जाने पर भी हाई अलर्ट जारी किया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के ज्यादातर आतंकी संगठन इन जगहों पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं.
ये भी पढ़ें :संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पश्चिम एशिया योजना पर कुशनर के साथ करेगी बैठक : राजनयिक
मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा कि अमेरिकी नागरिक पाकिस्तान यात्रा करने के पहले दोबारा सोच लें. मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में फैले आतंकवाद और खतरनाक स्थितियों के बीच इमरजेंसी सेवाएं मुहैया नहीं कराई जा सकती हैं.