वॉशिंगटन/मांट्रियल : यूएस ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते चीन यात्रा न करने की सलाह दी है. बता दें, श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बीते रोज देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की. संक्रमित व्यक्ति चीनी पर्यटक है. इसके अलावा कनाडा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी सोमवार को देश में घातक कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की और कहा कि मरीज की पत्नी की जांच के नतीजे पॉजिटिव आए हैं.
श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की. संक्रमित व्यक्ति चीनी पर्यटक है.
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी डॉ सुदथ समरवीरा ने बताया कि संक्रमित महिला की उम्र करीब 40 साल है और वह पिछले सप्ताह चीन के हुबेई प्रांत से पर्यटक के रूप में श्रीलंका आई थी.
ये भी पढ़ें :चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी, अब तक कई मौतें
बुखार से पीड़ित महिला को शनिवार को राज्य द्वारा संचालित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस अस्पताल में घातक संक्रामक रोगों से पीड़ित लोगों का इलाज होता है.