तेहरान : ईरान ने सोमवार को कहा कि उसने एक भूमिगत परमाणु इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम संवर्धन शुरू कर दिया है. ईरान ने यह कदम अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच उठाया है. 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन 90 प्रतिशत के हथियार-ग्रेड के स्तर से अलग एक तकनीकी कदम होता है.
ईरानी सरकारी टेलीविजन चैनल ने प्रवक्ता अली रबिई के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति हसन रूहानी ने फोर्डो इकाई में इस कदम के लिए आदेश दिये हैं.
एक दशक पहले ईरान के 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन के फैसले से उसका इजराइल के साथ तनाव हो गया था. यह तनाव 2015 में परमाणु समझौते के बाद ही कम हो सका था. 20 प्रतिशत संवर्धन की फिर से शुरुआत के कारण पुन: अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2018 में ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका को एकतरफा तौर पर अलग कर लेने के बाद उठाया गया है. उसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाने वाली कई घटनाएं हुई हैं.
ईरान का यह निर्णय उसकी संसद द्वारा एक विधेयक पारित किए जाने के बाद आया है, जिसे बाद में संवैधानिक निगरानी इकाई द्वारा अनुमोदित किया गया था. विधेयका का उद्देश्य प्रतिबंधों से राहत के लिए यूरोप पर दबाव बढ़ाने के वास्ते संवर्घन में वृद्धि करना है.
इससे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण से पहले भी दबाव बनेगा जिन्होंने कहा है कि वह परमाणु समझौते में फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं.