काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से हालात फिर से बदल गए हैं. यहां तालिबानों ने सत्ता अपने हाथ में ले ली है. बता दें. अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में अब तालिबान का कब्जा हो गया है.
तालिबान ने एलान किया है कि देश का नाम फिर 'Islamic Emirate of Afghanista' कर दिया जाएगा. तालिबान के एक अधिकारी ने कहा है कि विद्रोही संगठन जल्द ही काबुल स्थित राष्ट्रपति परिसर से अफगानिस्तान को इस्लामी अमीरात बनाने की घोषणा करेगा.
अफगान दूतावास के ट्विटर से छेड़छाड़? डिलीट किए गए कुछ ट्वीट
वहीं, अफगान दूतावास के ट्विटर हैंडल से भी छेड़छाड़ की बात सामने आई है. दूतावास के सूत्रों ने कहा कि ट्विटर अकाउंट पर कुछ असामान्य गतिविधियां देखी गई थीं. कुछ ताजा ट्वीट्स थे जिन्हें डिलीट भी किया गया.
अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क पर प्रसारित वीडियो फुटेज के अनुसार यहां अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान लड़ाकों का कब्जा हो गया है. फुटेज में तालिबान लड़ाकों का एक बड़ा समूह राजधानी काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन के भीतर नजर आ रहा है.
तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा राष्ट्रपति भवन से करने और देश को फिर से ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ का नाम देने की उम्मीद है.
बीस साल की लंबी लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से निकलने के कुछ ही दिनों के भीतर लगभग पूरे देश पर फिर से तालिबान का कब्जा हो गया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) एस्टोनिया और नॉर्वे के अनुरोध पर अफगानिस्तान की स्थिति पर सोमवार को आपात बैठक करेगी.