दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के विश्वविद्यालय ने परिसर में गले लगने वाले छात्रों को निष्कासित किया - बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी ने कहा

पाकिस्तान के एक शीर्ष विश्वविद्यालय ने परिसर के भीतर गले लगने और प्रेम प्रस्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया है. वायरल वीडियो में लड़की घुटने के बल जमीन पर बैठी और हाथों में गुलाब का गुलदस्ता लिए हुए लड़के को प्रेम प्रस्ताव देती है. लड़का गुलदस्ता लेता है और लड़की को गले लगाता है.

University
University

By

Published : Mar 13, 2021, 9:11 PM IST

लाहौर :पाकिस्तान के एक शीर्ष विश्वविद्यालय ने परिसर के भीतर गले लगने और प्रेम प्रस्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया है. लाहौर विश्वविद्यालय की विशेष अनुशासन समिति ने शुक्रवार को बैठक कर दोनों छात्रों को तलब किया था, लेकिन दोनों ही अनुपस्थित रहे.

समिति ने छात्र और छात्रा दोनों को विश्वविद्यालय से निकालने और उनके परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है. लाहौर विश्वविद्यालय के अनुसार, दोनों छात्रों ने गलत व्यवहार किया है और विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन किया है. प्रेम प्रस्ताव का यह वीडियो ट्विटर पर खूब चला और पिछले बृहस्पतिवार को यह सोशल मीडिया की 'टॉप सर्च' में था.

वायरल हुआ प्रेम-प्रसंग का वीडियो

वायरल वीडियो में लड़की घुटने के बल जमीन पर बैठी और हाथों में गुलाब का गुलदस्ता लिए हुए लड़के को प्रेम प्रस्ताव देती है. लड़का गुलदस्ता लेता है और लड़की को गले लगाता है. आस-पास मौजूद छात्र दोनों का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं. फुटेज के वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय ने उक्त कदम उठाया है.

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

दोनों को निकाले जाने को लेकर इंटरनेट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया रही. सोशल मीडिया के एक उपयोक्त ने मोहब्बतें फिल्म से अमिताभ बच्चन की तस्वीर पोस्ट करके लिखा है 'लाहौर विश्वविद्यालय के प्रधानाध्यापक' गौरतलब है कि फिल्म में अमिताभ गुरुकुल के प्रधानाध्यापक हैं जो प्यार-मोहब्बत के खिलाफ हैं.

यह भी पढ़ें-कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, चार की मौत

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी ने विश्वविद्यालय की कार्रवाई को 'बकवास' बताया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details