दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

गरीब देशों में युद्ध, अस्थिरता है टीकाकरण कार्यक्रम के लिए चुनौतियां : यूनिसेफ

यूनिसेफ के वैश्विक टीकाकरण के उप प्रमुख बेंजामिन श्रेइबर ने कहा है एशिया, अफ्रीका, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका के कई गरीब और विकासशील देशों में परेशानियों का एक प्रमुख कारण हिंसा है. इन क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

यूनिसेफ
यूनिसेफ

By

Published : Dec 27, 2020, 5:18 PM IST

इस्लामाबाद : यूनिसेफ के वैश्विक टीकाकरण के उप प्रमुख बेंजामिन श्रेइबर ने कहा है कि युद्ध और अस्थिरता के कारण गरीब देशों में टीकाकरण को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने कहा, 'सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र संघर्ष और हिंसा है जहां टीकाकरण के कार्यक्रम में बाधा पहुंचती है और ऐसे क्षेत्र जहां गलत सूचना प्रसारित की जा रही है, वहां समुदाय की भागीदारी हतोत्साहित होती है.'

एशिया, अफ्रीका, मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका के कई गरीब और विकासशील देशों में परेशानियों का एक प्रमुख कारण हिंसा है और इन देशों में कोविड-19 के खिलाफ आबादी के बीच टीकाकरण कार्यक्रम को चलाया जाना है.

श्रेइबर ने कहा कि यूनिसेफ, जो दुनियाभर में टीकाकरण कार्यक्रम चलाता है, कोविड-19 टीकों की खरीद और वितरण में मदद करने के लिए कमर कस रहा है. उन्होंने कहा कि आधा अरब सीरिंज का भंडार कर लिया गया है और 70,000 रेफ्रिजरेटर उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, जिनमें ज्यादातर सौर ऊर्जा से संचालित हैं.

पढ़ें - कई यूरोपीय देशों में कोरोना की रोकथाम के लिए शुरू हुआ टीकाकरण

यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर ने एक बयान में कहा कि एजेंसी का लक्ष्य अगले साल एक महीने में 850 टन कोविड-19 टीके का परिवहन करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details