सनाः उत्तरी यमन में हुए हवाई हमलों में करीब नौ बच्चों की मौत हुई है. संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्र में यह तीसरा हमला है, जिसमें इतनी संख्या में बच्चों की मौत हुई है.
यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता समन्वयक, लिजे ग्रांडे ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को हुए हमले का शिकार वह समूह हुआ, जिसमें ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे थे जो सड़क मार्ग से सफर कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि यह, चौंकाने वाला और पूरी तरह अस्वीकार्य है. बयान में कहा गया कि कम से कम सात और बच्चे तथा दो महिलाएं घायल हुईं, लेकिन बताया कि हताहत होने के आंकड़े प्रारंभिक और अब भी जांच के दायरे में हैं.
इलाके पर नियंत्रण रखने वाले हूती विद्रोहियों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यमन सरकार का समर्थन करने वाले सऊदी अरब नीत गठबंधन ने पर्वतीय उत्तरी यमन के जाव्फ प्रांत में छह हवाई हमले किए. बताया गया कि शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, जिनमें अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे हैं.