संयुक्त राष्ट्र : परमाणु अप्रसार संधि के 191 सदस्य देशों ने इसके क्रियान्वयन की समीक्षा करने के लिए प्रस्तावित सम्मेलन को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते टाल दिया है. संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.
सदस्य देश हर पांच साल में यह चर्चा करने के लिए बैठक करते हैं कि परमाणु अप्रसार संधि कैसे काम कर रही है. यह बैठक न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 27 अप्रैल से 22 मई के बीच होनी थी.