दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

साल 2019 में 10 हजार से अधिक अफगान नागरिक हताहत : यूएन रिपोर्ट - अफगानिस्तान पर यूएन रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UNAMA) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अफगानिस्तान में साल 2019 में 10,000 से अधिक नागरिक हताहत हुए हैं. पढे़ं पूरा विवरण...

UN-on-civilian-casualties-in-afghanistan
अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन

By

Published : Feb 23, 2020, 7:41 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:29 AM IST

काबुल : संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UNAMA) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अफगानिस्तान में साल 2019 में 10,000 से अधिक नागरिक हताहत हुए हैं.

अफगानिस्तान एनुअल रिपोर्ट ऑन प्रोटेक्शन ऑफ सिविलियन आर्म्ड कनफ्लिक्ट नाम से प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले साल 3,403 नागरिक मारे गए थे तथा 6,989 घायल हुए थे.

इनमें से अधिकांश लोग सरकार विरोधी तत्वों द्वारा हताहत हुए थे.

पढे़ं : चीनी में कोरोना वायरस : मरने वालों की संख्या 2,442 तक पहुंची, डब्ल्यूएचओ ने किया दौरा

वहीं 2019 में अफगानिस्तान में हताहत होने के आंकड़ों ने एक नया इतिहास बना दिया है.

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि 18 वर्षों से युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में पिछले 10 वर्षों में एक लाख से ज्यादा आम नागरिक मारे गए या घायल हुए. अंतरराष्ट्रीय संस्था ने 10 साल पहले युद्ध के हताहतों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की थी.

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन की ओर से शनिवार को यह रिपोर्ट ऐसे समय में जारी की गई है जब अमेरिका और तालिबान के बीच हिंसा कम करने को लेकर सात दिन का समझौता प्रभावी हुआ है.

पढे़ं :अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में चर्च के पास हमले में 24 की मौत

इसी के साथ 29 फरवरी को शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का रास्ता साफ हो गया है, जिसके बारे में अमेरिका को उम्मीद है कि इससे सबसे लंबा चला युद्ध समाप्त हो जाएगा, अमेरिकी सैनिक घर लौट आएंगे और युद्ध में लिप्त अफगान अपने देश के भविष्य पर चर्चा शुरू करेंगे.

अफगानिस्तान के लिए महासचिव के विशेष प्रतिनिधि तादामिची यामामोतो ने कहा,'अफगानिस्तान में कोई ऐसा आम नागरिक नहीं है जो जारी हिंसा से किसी न किसी तरीके से प्रभावित न हुए हैं.'

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details