दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में मुस्लिमों पर अत्याचार की जांच के लिये नहीं हो रहा पर्याप्त प्रयास - Muslims in Xinjiang Province of China

एक अमेरिकी राजनयिक का कहना है कि चीन के शिनजियांग प्रांत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर कथित तौर पर हो रहे अत्याचार की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहा है.

china against Muslims
चीन में मुस्लिमों पर अत्याचार

By

Published : Oct 29, 2020, 2:20 PM IST

बीजिंग : संयुक्त राष्ट्र में महिलाओं के मुद्दों के लिए नियुक्त अमेरिकी राजनयिक ने आज कहा कि चीन के शिनजियांग प्रांत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर कथित तौर पर हो रहे अत्याचार की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहा है.

हिरासत केंद्रों में प्रजनन पर बलपूर्वक नियंत्रण और यौन हिंसा की खबरों का हवाला देते हुए महिला मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजनयिक केली क्यूरी ने कहा कि ऐसे कृत्यों से व्यापक स्तर पर महिलाओं को शिकार बनाने की परिपाटी दिखती है.

क्यूरी ने कहा, 'यह आश्चर्यजनक है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उल्लंघन के इन गंभीर आरोपों के प्रति चिंतित नहीं है और इसकी जांच करने की इच्छा भी नहीं है.'

क्यूरी ने संवाददाताओं से कहा कि संयुक्त राष्ट्र शिनजियांग की स्थिति पर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है.

पढ़ें -चीन ने शिनजियांग में नरसंहार के आरोपों को खारिज किया

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अर्थपूर्ण तरीके से वहां पहुंचने और जांच करने की मांग भी नहीं कर रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details