यांगून : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने पुख्ता जानकारी के आधार पर कहा है कि म्यांमार में तख्तापलट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर रविवार को हुई कार्रवाई में कम से कम 18 लोग मारे गए है और 30 से अधिक घायल हुए है.
उसने एक बयान में म्यांमार के कई शहरों का जिक्र करते हुए कहा कि यांगून, दावेई, मांडले, म्यीक, बागो और पोकोक्कु में भीड़ पर गोलीबारी किये जाने से कई लोगों की मौत हुई है.