दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूएन ने आतंकी लखवी को हर महीने डेढ लाख रुपये खर्च की दी मंजूरी - जकीउर रहमान लखवी

संयुक्त राष्ट्र ने मुंबई हमले के साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी को महीने में डेढ लाख रुपये खर्च की मंजूरी दी है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद से लखवी के बैंक खाते से लेन-देन पर रोक लगा दी गई थी.

Zakiur Rehman Lakhvi
जकीउर रहमान लखवी

By

Published : Dec 12, 2020, 7:23 AM IST

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने घोषित आतंकवादी और मुंबई हमले के साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी को महीने में डेढ लाख पाकिस्तानी रुपये का खर्च देने की अनुमति दे दी है.

सूत्रों ने बताया कि प्रतिबंध समिति ने खर्च की राशि को इस सप्ताह मंजूरी देते हुए लखवी के बैंक खाते से यह धन निकालने की अनुमति दी है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद से लखवी के बैंक खाते से लेन-देन पर रोक लगा दी गई थी.

परिषद से मिली मंजूरी के अनुसार, लखवी को दवाओं के लिए 45 हजार रुपये, भोजन के लिए 50 हजार रुपये, जन सुविधाओं के लिए 20 हजार रुपये, वकील की फीस के लिए 20 हजार रुपये और परिवहन के लिए 15 हजार रुपये निकालने की अनुमति होगी.

लश्कर-ए-तैयबा और अल-कायदा से जुड़े होने तथा आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण 60 वर्षीय लखवी को संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2018 में आतंकवादी घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details