कुआलालंपुर : संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने सोमवार को कहा कि रोहिंग्या मुस्लिमों को लेकर रवाना हुई एक नौका के अंडमान सागर में भटक जाने की और उनमें से कई लोगों की भोजन-पानी की कमी की वजह से मौत हो जाने की आशंका है. एजेंसी ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से उन्हें बचाने की अपील की है.
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी आयोग ने बताया कि नौका 10 दिन पहले बांग्लादेश के कॉक्स बाजार से रवाना हुई थी और इंजन खराब होने के बाद करीब एक हफ्ते से समुद्र में भटक रही है.
एजेंसी ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि नौका पर कितने लोग सवार हैं और नौका कहां पर है, लेकिन शरणार्थियों के पास कई दिन से खाना-पानी नहीं होने की खबरें हैं.