दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन ने दिया पाकिस्तान उच्चायोग के खातों से 450 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूलने का आदेश

ब्रिटेन की अदालत ने पाकिस्तान उच्चायोग के खातों से 450 करोड़ रुपये निकालने का आदेश दिया है. यूनाइटेड बैंक लिमिटेड ने पाकिस्तान उच्चायोग को एक पत्र लिखकर भुगतान का अनुरोध किया.

pakistan
pakistan

By

Published : Jan 2, 2021, 7:28 AM IST

इस्लामाबाद : ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के खातों से 450 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल करने का आदेश दिया है. यह जुर्माना राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने विदेशी संपत्ति वसूली कंपनी ब्रॉडशीट एलएलसी को भुगतान नहीं किए जाने के एवज में लगाया था. एक स्थानीय अखबार ने इसकी जानकारी दी.

पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद यूनाइटेड बैंक लिमिटेड यूके ने 29 दिसंबर को पाकिस्तान उच्चायोग को एक पत्र लिखा, जिसमें यह अनुरोध किया गया कि वह USD 28,706,533.35 के भुगतान के उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुगम बनाने के लिए डेबिट खाता विवरण के साथ लिखित भुगतान निर्देश प्रदान करे.

बैंक ने उच्चायोग को यह भी बताया कि 30 दिसंबर तक लिखित भुगतान के निर्देश न मिलने की स्थिति में अदालत के आदेश में निर्धारित भुगतान राशि को वसूल करने के लिए उच्चायोग के खातों से एकतरफा निकासी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.

पढ़ें :-नकदी संकट से पाक पस्त, एडीबी से मिला 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का लोन

खबर में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया कि एनएबी की लगभग 450 करोड़ रुपये (26,153,783.34 डॉलर) की राशि यूबीएल, लंदन के एक खाते में पड़ी थी, जो ब्रिटेन में पाकिस्तान उच्चायोग के नाम से संचालित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details