इस्लामाबाद: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पाकिस्तान और 11 अन्य देशों से आने वाले लोगों के लिए अगले आदेश तक नए वीजा नहीं जारी करेगा.
पाकिस्तान के विदेश मामलों के कार्यालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. कार्यालाय ने कहा कि यूएई का यह निर्णय कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर लिया गया होगा.
विदेश कार्यालय के जहीद हफीज चौधरी ने कहा कि यूएई ने पाकिस्तान समेत 12 देशों से आने वाले लोगों को वीजा जारी न करने का फैसला किया है.
पाकिस्तान के अलावा यूएई ने तुर्की, ईरान, यमन, सीरिया, ईराक, सोमालिया, लीबिया, केन्या और अफगानिस्तान से आने वालों के वीजा पर प्रतिबंध लगाया गया है.
पाकिस्तान में कुल 363,380 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से 30 हजार से ज्यागा लोगों का इलाज चल रहा है और सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.