दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अबू धाबी में बने अरब के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन शुरू - परमाणु ऊर्जा संयंत्र

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन शुरू कर दिया है. यह अरब प्रायद्वीप का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र है. यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की.

worlds first nuclear power plant
परमाणु ऊर्जा संयंत्र के संचालन की घोषणा

By

Published : Aug 2, 2020, 12:33 PM IST

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अबू धाबी में अपने पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने एक ट्वीट के जरिए इस उपलब्धि की घोषणा की.

उन्होंने लिखा, 'हम अरब दुनिया में पहले शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा रिएक्टर के संचालन में यूएई की सफलता की घोषणा करते हैं. इस काम में लगी टीमों ने परमाणु ईंधन पैकेज को लोड करने और सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा करने में सफलता हासिल की है.'

उन्होंने कहा कि भविष्य को लेकर हमारा लक्ष्य है कि हम सुरक्षित, विश्वसनीय और उत्सर्जन-मुक्त तरीके से राज्य में होने वाली खपत की एक चौथाई बिजली इसके जरिए प्राप्त करें.

राजधानी अबू धाबी के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी ट्वीट कर कहा, 'हम सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के साथ तालमेल करते हुए बाराका परमाणु ऊर्जा संयंत्र के संचालन की शुरुआत पर गर्व महसूस करते हैं.'

पढ़ें -दुबई : भारतीय छात्र ने बनाया रोबोटिक हैंड सेनिटाइजर

एमिरेट्स न्यूक्लियर एनर्जी कॉपोर्रेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद अल हम्मादी ने कहा, 'यह संयंत्र एक दशक से अधिक समय के विजन, रणनीतिक योजना और मजबूत कार्यक्रम प्रबंधन की परिणति है.'

अबू धाबी से 280 किमी दूर स्थित इस परियोजना से देश की ऊर्जा जरूरतों का 25 प्रतिशत हिस्सा कवर होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details