दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूएई में प्रवासी भारतीय ने बनाया सबसे बड़ा ग्रीटिंग कार्ड, रिकॉर्ड कायम - यूएई में प्रवासी भारतीय

दुबई स्थित प्रवासी भारतीय रामकुमार सारंगपााणि ने सबसे बड़े 'पॉप अप ग्रीटिंग्स कार्ड' के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यह उनका 19वां विश्व रिकॉर्ड है.

रामकुमार सारंगपााणि
रामकुमार सारंगपााणि

By

Published : Jan 2, 2021, 11:00 PM IST

दुबई :दुबई स्थित एक प्रवासी भारतीय ने शनिवार को सबसे बड़े 'पॉप अप ग्रीटिंग्स कार्ड' के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रामकुमार सारंगपााणि वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सबसे अधिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक हैं और यह उनका 19वां विश्व रिकॉर्ड है.

सारंगपााणि का ग्रीटिंग कार्ड आम पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड से 100 गुना बड़ा है और इसमें यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ ही दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम के चित्रों का एक कोलाज भी है, जो दुबई स्थित कलाकार अकबर साहेब का बनाया हुआ है.

इसका 8.20 वर्ग मीटर का क्लोजड सरफेस एरिया है, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड हांगकांग निवासी का था, जिन्होंने 6.729 वर्ग मीटर क्लोजड सरफेस एरिया में ग्रीटिंग बनाकर रिकॉर्ड बनाया था. अब भारतीय मूल के यूएई निवासी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

कार्ड को नुमिसबिंग आर्ट गैलरी, दोहा केंद्र, अल मकतूम रोड पर प्रदर्शित किया जाएगा और इसके साथ ही सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक ग्रीटिंग्स कार्ड भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे यूएई के 49वें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.

यह प्रदर्शनी 4 से 18 जनवरी तक 15 दिनों के लिए होगी.

पढ़ें- एएमयू का गणित विभाग देश में अव्वल, वर्ल्ड में मिली 175वीं रैंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details