दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

‘लेकीमा’ तूफान पहुंचा चीन, 13 की मौत, 16 लापता - तूफान 187 किलोमीटर प्रति घंटे

चीन में आज सुबह लेकिमा तुफान दक्षिणी चीन पहुंचा. तुफान की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई और 16 लापता हैं.यह तूफान 187 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वेनलिंग शहर पहुंचा. पढ़ें पूरी खबर...

लेकिमा तूफान

By

Published : Aug 10, 2019, 2:27 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 3:07 PM IST

शंघाईः चीन के मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शक्तिशाली 'लेकीमा' तूफान आज तड़के चीन के झिजियांग प्रांत पहुंचा और इसकी वजह से 13 लोगों की मौत हो गई और 16 लापता हैं.

लेकिमा तूफान आया

चीन की मीडिया ने राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के हवाले से बताया कि तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ने के साथ कमजोर होगा.

एनएमसी ने बताया कि रविवार शाम को शांडोंग प्रायद्वीप के दक्षिणी तट से दोबारा टकराने से पहले तूफान झिजियांग और जियांसु प्रांतों में तबाही मचाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक 'लेकीमा' स्थानीय समयानुसार 1:45 बजे सुबह झिजियांग के वेंलिंग शहर 187 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचा. इस तूफान के कारण अबतक 13 लोगों की मौत हुई है और 16 लोग लापता हैं.

एनएमसी ने शुक्रवार को तूफान के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन शनिवार को तूफान की गति 144 किलोमीटर प्रति घंटे होने का चेतावनी का स्तर ऑरेंज कर दिया गया.

इस बीच, शनिवार को एहतियातन शंघाई डिज्नी लैंड सहित डिज्नी रिजॉर्ट बंद रहा. जून 2016 में शंघाई डिज्नीलैंड खुलने के बाद यह पहला मौका है जब मौसम की वजह से इसे बंद किया गया है.

संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि ‘लेकीमा' की वजह से शंघाई के 2.53 लाख सहित कुल 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

इस तूफान के कारण केवल झिजियांग में 288 उड़ानों को रद्द किया गया है. रेल सेवा स्थगित है.

स्थानीय प्रशासन ने राहत बचाव कार्य के लिए 1000 सदस्यीय टीमों, 150 अगनिशमन वाहनों और 153 नौकाओं को तैनात किया है.

पढ़ेंः भारत के कदम पर चर्चा करने के लिए कुरैशी चीन रवाना

Last Updated : Aug 10, 2019, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details