क्वेटा : पाकिस्तान में आतंकवादियों ने सोमवार को एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया तथा इस हमले के कुछ घंटे बाद उस वाहन पर हमला किया जिसमें सैनिक सवार थे. इन दोनों हमलों में कम से कम चार सैनिकों और चार आंतकवादियों की मौत हो गई.
सेना ने बताया कि पहली घटना दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में हुई, जहां आतंकवादियों के एक संगठन ने क्वेटा में सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया. इस हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए और आठ अन्य घायल हुए हैं.